लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा में हासिल की थी रैंक 1, हर महीने 2.5 लाख की सैलरी छोड़ यूं पाई सफलता
निष्ठा ब्रत
06 Aug 2025 (अपडेटेड: 06 Aug 2025, 03:43 PM)
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर अपनी सफलता की कहानी लिखी. IIT कानपुर से पढ़ाई के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी मेहनत से UPSC की तैयारी की और तीसरे प्रयास में टॉप किया.
ADVERTISEMENT


1/7
|
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें भाग लेते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिलती है. लखनऊ निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की.


2/7
|
बता दें कि वे IIT कानपुर से B.Tech और M.Tech दोनों डिग्री प्राप्त कर चुके हैं. आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के CMS (अलीगंज ब्रांच) से पढ़ाई की और कक्षा 12वीं में 95% अंक प्राप्त किए. 10वीं कक्षा के बाद उन्होंने JEE की तैयारी की और 2014 में JEE Advanced पास कर IIT कानपुर में प्रवेश लिया.
ADVERTISEMENT


3/7
|
ग्रेजुएशन के बाद आदित्य को बेंगलुरु में गोल्डमैन सैक्स में लगभग Rs.2.5 लाख प्रति माह की नौकरी मिली. लेकिन उन्होंने सिविल सेवा में जाने का सपना पूरा करने के लिए 18 महीने बाद नौकरी छोड़ दी.


4/7
|
UPSC 2022 में आदित्य को 136वीं रैंक मिली थी और वे IPS के लिए चुने गए थे. उन्होंने IPS की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भी तैयारी जारी रखी और तीसरे प्रयास में UPSC 2023 में टॉपर बन गए.
ADVERTISEMENT


5/7
|
एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, “सुबह तक मैं प्रार्थना कर रहा था कि टॉप 70 में आ जाऊं. जब पता चला कि मैं रैंक 1 पर हूं तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल था.”


6/7
|
सफलता के बाद आदित्य ने ट्वीट किया "यह एक ऐसा सफर रहा जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा, उन सभी के प्रति दिल से आभार, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया. सपने सच होते हैं." साथ ही उन्होंने लिखा – "एक दिन, सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद, यह आपको एक बेहद खूबसूरत अंदाज़ में महसूस होगा..!!"
ADVERTISEMENT


7/7
|
आदित्य के पिता केंद्रीय लेखा विभाग (Central Audit Department) में ऑडिट ऑफिसर हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश कैडर में अधिकारी के रूप में तैनात हैं.
ADVERTISEMENT
