वाराणसी: फ्रांसीसी महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर की शर्मनाक हरकत! केस दर्ज

रोशन जायसवाल

• 03:02 PM • 26 Sep 2022

कोरोना काल के बाद अब पर्यटन नगरी वाराणसी में विदेशी मेहमानों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं कुछ ऐसा भी होने लगा है…

UPTAK
follow google news

कोरोना काल के बाद अब पर्यटन नगरी वाराणसी में विदेशी मेहमानों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ रही है. वहीं कुछ ऐसा भी होने लगा है जो काशी नगरी को शर्मसार कर रहा है. एक फ्रांसीसी महिला के साथ बदसलूकी का मामला शहर के भेलूपुर थाने में दर्ज हुआ है. विदेशी महिला के शिकायत के अनुसार उसे बीयर में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया था और जब वह सोकर उठी तो उसके बदन पर कपड़े नहीं थे.

यह भी पढ़ें...

देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट में स्थित एक गेस्ट हाउस में फ्रांस के पेरिस की रहने वाली विदेशी महिला ने अपने वतन वापसी के ठीक पहले एक लिखित शिकायत थाने में की है. जिसके आधार पर पुलिस में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर लिया है.

पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, युवती वापस अपने देश लौट गई है. पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक विदेशी महिला को गली में एक आदमी मिला था. वह एक गाइड की तरह दिख रहा था. दो रात उसने उसे शहर घुमाया. युवती ने बताया कि तीसरी रात उस आदमी के साथ मैं एक रेस्तरां में खाना खाने गई. उसने उसे एक बियर पीने का प्रस्ताव दिया.

बियर में संभवत: उसने लोकल शराब मिला दी थी. उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. उल्टी होने के साथ कमजोरी महसूस हुई और वे बेहोश हो गई. नींद खुली तो उसने खुद को बिस्तर पर निर्वस्त्र पाया. वे डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने बताया कि कुछ नहीं हुआ है. विदेशी महिला ने लिखा कि अब वह अपने देश वापस जा रही है. वे उन लोगों की रिपोर्ट इसलिए दर्ज करा रही हूं कि किसी और के साथ ऐसा न हो.

इस बारे में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि फ्रांसीसी महिला की शिकायत पर तत्परता से मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की शिनाख्त कर ली है. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी. चूंकी मामला विदेशी महिला का है तो घटना की जानकारी उनके दूतावास को भी दी जा रही है.

Video: आगरा में वॉशरूम इस्तेमाल करने पर विदेशी पर्यटकों से ली गई GST का ये है सच? देखिए

    follow whatsapp
    Main news