बागपत की मस्जिद उसमें मौलाना का घर और बेगम-बच्चों का ट्रिपल मर्डर, ये कहानी खौफनाक है!

बागपत में मौलाना इब्राहिम के घर ट्रिपल मर्डर से दहशत. पत्नी और 5-3 साल की दो मासूम बेटियों को मारा गया. पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा: हत्या के पीछे मौलाना के छात्रों का हाथ! क्या थी वजह?

Baghpat Triple Murder Maulana's Wife & 2 Daughters Brutally Killed in Mosque

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का एक छोटा-सा गांव इस वक्त गहरे दहशत के साये में है. यहां की मस्जिद के ठीक ऊपर इसके मौलाना इब्राहिम के घर में उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों (जिनकी उम्र सिर्फ़ 5 और 3 साल थी) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. एक साथ तीन-तीन लाशें बिछने की खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. मौलाना इब्राहिम देवबंद में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी पीछे से उनके परिवार की दुनिया उजाड़ दी गई. इस जघन्य ट्रिपल मर्डर की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस की सात टीमें जांच में लगाई गईं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने महज़ 6 घंटे के भीतर ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया. हत्या का आरोप किसी बाहरी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि मौलाना इब्राहिम के 2 छात्रों पर लगा, जो उनसे इस्लाम की तालीम लेता था. पूछताछ में पता चला कि मौलाना इब्राहिम पढ़ाई में कभी-कभी सख्ती दिखाते थे, डांटते और मारते थे. छात्रों के दिल में यही बात नफरत बनकर बैठ गई, जिसके चलते उन्होंने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

इस खौफनाक हत्याकांड की पूरी वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे देखिए

भले ही पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया हो, लेकिन अभी भी कई गंभीर सवाल खड़े हैं. मौलाना के साले का आरोप है कि छोटे बच्चे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकते. उन्होंने बताया कि हत्या करने से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा गया था. यह घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या मौलाना को तालीम देना ही इतना बड़ा कसूर बन गया? और क्या वाकई सिर्फ़ दो नाबालिग बच्चे मिलकर इतने बड़े ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे सकते हैं? इन तमाम पहलुओं की परत दर परत खुलनी बाकी है.

    follow whatsapp