आगरा: घर में अकेले रह गए बुजुर्ग दंपति की हत्या से मची सनसनी, परिजन ने जताई ये आशंका

उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra News) के पिनाहट में रविवार को एक घर में 70 वर्षीय व्यक्ति और उनकी पत्नी के शव मिले, जिनपर चोट…

अरविंद शर्मा

• 03:20 AM • 04 Jul 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra News) के पिनाहट में रविवार को एक घर में 70 वर्षीय व्यक्ति और उनकी पत्नी के शव मिले, जिनपर चोट के निशान थे. कस्बे में डबल मर्डर (Agra Double Murder) की वारदात से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया साथ ही एसएसपी ने वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. वहीं, वारदात से गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के लिए तीन टीमों के गठन का आदेश दिया है.

पुलिस के अनुसार वृद्ध पति-पत्नी आगरा जिले के पिनाहट कस्बे के मारू मोहल्ले में रहते थे. मृतकों की पहचान गल्ला व्यापारी सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा देवी (65) के रूप में हुई है. उनका बेटा अपने परिवार के साथ आगरा शहर में रहता है.

परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि अपराधी दंपती को लूटने के इरादे से घर में घुसे होंगे, क्योंकि लाखों रुपये की नकदी और आभूषण गायब हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद गुप्ता देर शाम बेटे से मुलाकात करने के बाद पिनाहट कस्बे में लौटे थे. सुबह उनके घर के दरवाजे नहीं खुले, तो पड़ोसी घर के अंदर देखने के लिए पहुंचे. घर के अंदर का नजारा देखकर पड़ोसियों की चीख निकल गई. सुरेश गुप्ता खून से लथपथ चारपाई पर पड़े थे. पास ही उनकी पत्नी भी फर्श पर खून से लथपथ पड़ी हुई थीं. दंपत्ति के शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

वारदात के बाद इलाके में दहशत का व्याप्त हो गई है. स्थानीय व्यापारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है. व्यापारियों ने ऐलान कर दिया है कि जब तक दंपत्ति के हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे, वह अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे.

पुलिस ने क्या बताया?

वारदात की जानकारी के बाद एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच पहुंचे. डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल की गहनता से छानबीन की गई, लेकिन पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला है, जिसे देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से बदमाश घर में घुसे और विरोध करने पर दंपती की हत्या कर दी.

एसएसपी ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

आगरा: ब्लॉगर रितिका सिंह की मिली वो चिट्‌ठी जो मौत से पहले लिखी गई थी, जानिए क्या कहा था

    follow whatsapp