Rohingya Muslim Arrest : अचानक एक्टिव हुई ATS और पुलिस, धड़ल्ले से उठा ले गई.. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल!

Rohingya Muslim Arrest : अचानक एक्टिव हुई ATS और पुलिस, धड़ल्ले से उठा ले गई.. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल!

यूपी तक

• 07:07 AM • 26 Jul 2023

follow google news

ये मथुरा का थाना जैत क्षेत्र का इलाका है.. जहां बताया जा रहे है कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध एटीएस की टीम ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाकर 31 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया.. एटीएस की इस कार्यवाही से चारों ओर हड़कंप मच गया.. इसी जैत क्षेत्र के अल्हपुर और कोटा गाँव के बीच झुग्गी झोपड़ियां बनाकर रोहंगिया मुसलमान काफी समय से रह रहे थे..

    follow whatsapp