Karni Sena protest against Ramjilal Suman: उत्तर प्रदेश के आगरा में दक्षिणपंथी संगठन करणी सेना से जुड़े लोगों ने राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया. रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि लाठी-डंडे और तलवार लिए हमलावरों ने परिसर में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की. वहीं, इस मामले में आगरा के ACP संजीव त्यागी का बयान सामने आ गया है. उन्होंने बताया है कि किस प्रकार आज घटना घटी.
ADVERTISEMENT
ACP संजीव त्यागी ने कहा, "आज करणी सेना के नेतृत्व में लोग यहां बवाल करने आए. पुलिस टीम में जगहजगह बैरिकेडिंग करके उन्हें रोकने की योजना बनाई और उनको अलग-अलग जगहों पर रोका गया. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. आवास पर जो पुलिस टीम लगी हुई थी, वहां पर भी कुछ लोग अपनी पहचान छिपा के और इधर उधर से बचते हुए पहुंचे और इन्होंने, माननीय सांसद जी के आवास पर पत्थर मारे और तोड़फोड़ की. पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए इन लोगों को पकड़ा और खदेड़ा."
यहां नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखिए ACP ने क्या बताया?
सांसद ने ऐसा क्या कहा जिससे मचा बवाल?
मालूम हो कि हाल ही में सुमन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे.
ADVERTISEMENT
