UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी तेजी से बढ़ी है. तपती धूप और उमस के बीच अचानक बदले मौसम ने लोगों को राहत की सांस दी है. नोएडा-गाजियाबाद, कानपुर,मेरठ समेत कई जिलों में हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है.
ADVERTISEMENT
इस बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में काफी कमी आई. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी गतिविधियों का परिणाम है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. हालांकि, इसके बाद तापमान फिर से बढ़ सकता है.
तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग ने बताया है कि कल से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. हालांकि, इसके अगले कुछ दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री की बढ़त हो सकती है. न्यूनतम तापमान में भी अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
19-20 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक और विक्षोभ के असर से प्रदेश भर में पूर्वा हवा चलेगी. 19 से 20 अप्रैल के बीच प्रदेश के पूर्वी और तराई के हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं. इससे पारे में गिरावट आएगी और 20 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी.
ADVERTISEMENT
