उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरनगर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 9.4°C दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT
पश्चिमी यूपी के इन 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 24 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20-50 मीटर विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इनमें ये जिले शामिल हैं:
- पीलीभीत
- बरेली
- रामपुर
- मुरादाबाद
- बिजनौर
- मुजफ्फरनगर
- सहारनपुर और आसपास के इलाके
लोगों को घने कोहरे के दौरान सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.
ठंड को लेकर IMD का बड़ा अपडेट
उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट के साथ सर्दी तेज होने का पूर्वानुमान है. अगले 4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत (जिसमें यूपी भी शामिल है) के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. इससे ठंड बढ़ेगी. इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10.2°C दर्ज किया गया. ये सामान्य से 1.1°C कम है. इटावा (10.0°C), बुलंदशहर (10.0°C) और मेरठ (10.3°C) में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान
1.मुजफ्फरनगर 9.4 (1.3)
2.इटावा 10.0 (-1.8)
3.बुलंदशहर 10.0 (NA)
4.कानपुर नगर 10.2 (-1.1)
5.मेरठ 10.3 (0.1)
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.कानपुर IAF 29.2 (NA)
2.शाहजहांपुर 28.9 (2.5)
3.हमीरपुर 28.2 (1.6)
4.प्रयागराज 28.0 (-0.3)
5. वाराणसी एयरपोर्ट 28.0 (-0.1)
दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान का खतरा
एक ओर जहां उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है वहीं दक्षिण भारत में मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. मलक्का जलडमरू मध्य और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम और अधिक मजबूत हो गया है. यह 24 नवंबर को डिप्रेशन में और अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 23 से 28 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में भारी बारिश हो सकती है. 24 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है. 24 से 26 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में बहुत भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है.
ADVERTISEMENT









