UP Weather Update: बर्फीली हवाओं ने दी दस्तक, तराई क्षेत्र में पड़ रहा कोहरा, IMD ने ये बताया

उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. इस बीच सुबह के साथ शाम और रात में तापमान कम होने के चलते प्रदेश के लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.

यूपी तक

• 04:28 AM • 28 Oct 2023

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है. इस बीच सुबह के साथ शाम और रात में तापमान कम होने के चलते प्रदेश के लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के अनुसार, प्रदेश में मौसम के तेजी से बदलने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में फिलहाल दिन और रात में ठंड ने दस्तक दी है. तराई क्षेत्रों के जिलों में सुबह के वक्त कोहरा ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों के पास वाले जिलों में लोगों को बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...

कैसा रहेगा आज यूपी का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

यूपी में कब आएगी पूर्ण रूप से ठंड?

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, नवंबर से मौसम करवट लेगा और ठंड बढ़ेगी लेकिन अभी अक्टूबर के बचे हुए दिनों में लोगों को गुलाबी ठंड देखने को मिलेगी.

    follow whatsapp