UP Weather Update: यूपी में आज से फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, 10 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, आज यानी 10 जुलाई की शाम से मॉनसून सूबे में फिर से रफ्तार पकड़ेगा और बारिश की ज्यादा एक्टिविटी देखने को मिलेगी.

People amid monsoon rains

यूपी तक

10 Jul 2024 (अपडेटेड: 10 Jul 2024, 08:56 AM)

follow google news

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने बीते कुछ दिनों में अपना जलवा दिखाया है. बता दें कि मॉनसूनी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मगर बीते दो दिनों ने मॉनसून की तीव्रता में कमी देखने को मिली, जिसकी वजह से सूबे के कई इलाकों में बारिश हुई और तापमान में इजाफा देखने को मिला. मगर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, आज यानी 10 जुलाई की शाम से मॉनसून सूबे में फिर से रफ्तार पकड़ेगा और बारिश की ज्यादा एक्टिविटी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

आज किन-किन जिलों में होगी बारिश?

IMD ने बुधवार को श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

 

यूपी के टॉप 5 शहरों में आज कैसा रहेगा तापमान?

लखनऊ:

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तामपान 28 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

वाराणसी:

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में बुधवार को न्यूनतम तामपान 25 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

प्रयागराज:

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में बुधवार को न्यूनतम तामपान 26 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

कानपुर:

IMD के अनुसार, कानपुर में आज न्यूनतम तामपान 26 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

नोएडा:

मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को नोएडा में न्यूनतम तामपान 26 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

    follow whatsapp