UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने फिर एक बार मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में हो रही मौसमी हलचल की वजह से 25 सितंबर से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में और 26 सितंबर से सूबे के मध्य व बुंदेलखंड क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आसान शब्दों में इसका मतलब है कि बंगाल की खाड़ी में मौसम में कुछ बदलाव हो रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
25 सितंबर से राज्य के पूर्वी हिस्सों में मौसम बदल सकता है. यहां कुछ जिलों में फिर से हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की उम्मीद है. यह बारिश बहुत तेज नहीं होगी, बल्कि रुक-रुक कर बौछारें पड़ सकती हैं. इसके एक दिन बाद यानी 26 सितंबर को बारिश का यह दौर आगे बढ़कर राज्य के बीच के हिस्सों और बुंदेलखंड इलाके के कुछ क्षेत्रों तक भी पहुंच सकता है. इन जगहों पर भी हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश?
पूर्वांचल के जिले
25 सितंबर से पूर्वांचल में बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र के प्रमुख जिलों में शामिल हैं:
आजमगढ़, बलिया, बस्ती, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, वाराणसी.
बुंदेलखंड के जिले
26 सितंबर को बारिश का यह सिलसिला बुंदेलखंड तक पहुंच सकता है. इस क्षेत्र के प्रमुख जिले हैं:
झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में आ गई मॉनसून के वापसी की डेट... सबसे पहले सूबे के इस हिस्से से होगी विदाई
ADVERTISEMENT
