UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्रि के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 27 फरवरी के बाद से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस बारिश से ठंड में कुछ कमी आ सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार, 26 फरवरी से अगले 72 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इसके चलते राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और प्रदेश के दोनों हिस्सों में शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, इसके अगले दिन यानी 27 फरवरी से मौसम करवट ले सकता है. इस दिन से बारिश की शुरुआत होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है. पश्चिमी यूपी के लिए बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि 28 फरवरी को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के साथ गरज-चमक और बौछारें देखने को मिल सकती हैं. कुछ स्थानों पर बिजली चमकने की भी संभावना है. इसी तरह, 1 मार्च को भी प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं, और इसके साथ बादल गरजने व बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है. इसके बाद 2 और 3 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा और पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम की स्थिति बनने की संभावना है.
अतुल कुमार सिंह ने कहा कि फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में सहारनपुर से गोरखपुर तक बारिश का यह दौर प्रभावी रहेगा. अगले चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस बदलाव से मौसम में नमी बढ़ेगी और ठंड में मामूली राहत मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
