UP Weather Update: यूपी में अगले 3 दिन पड़ेगी ठिठुरन भरी ठंड, Cold Wave की चेतावनी, मौसम विभाग ने दिया ये अलर्ट

UP Cold Wave Alert: मौसम विभाग ने जानकारी देता हुआ बताया है कि यूपी में मार्जिनल कोल्ड वेव यानी हल्की शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है.

UP Cold Wave Alert

यूपी तक

11 Nov 2025 (अपडेटेड: 11 Nov 2025, 09:51 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड अब और ज्यादा ठिठुरन भरी होने वाली है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में तापमान को सामान्य से काफी नीचे गिरा दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2-3 दिनों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. इस तेज गिरावट के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में देर रात और सुबह के समय मार्जिनल कोल्ड वेव यानी हल्की शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है, जो इस सीजन की पहली ठिठुरन भरी ठंड का एहसास कराएगी.

यह भी पढ़ें...

ठंड क्यों बढ़ रही है?

इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं:

  • पहाड़ों से बर्फीली हवा- हाल ही में पहाड़ों (हिमालय) पर जो बर्फबारी हुई है, वहां से ठंडी और सूखी हवाएं लगातार उत्तर प्रदेश की ओर आ रही हैं. 
  • साफ आसमान- आसमान साफ होने की वजह से रात में धरती की गर्मी तेजी से ऊपर निकल जाती है, जिससे रातें और ज्यादा ठंडी हो रही हैं. इन दोनों वजहों से प्रदेश में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से काफी कम हो गया है. 

आगे कैसा रहेगा मौसम?

अगले एक हफ्ते तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. रात का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम बना रहेगा और कुछ जगहों पर यह 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है. इसी वजह से हल्की शीतलहर की संभावना है. हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन दिन का तापमान भी सामान्य से 1 से 4 डिग्री कम ही रहेगा.​​

ये भी पढ़ें: UP Weather update: यूपी में 11 और 12 नवंबर को इन 24+ जिलों में चलेगी शीत लहर! IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

    follow whatsapp