बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मगर वोटिंग शुरू होने से पहले बिहार के बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने यूपी में चायल विधानसभा सीट से सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद सुधाकर सिंह का आरोप है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक पूजा पाल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ घूम रही हैं और मतदाताओं को पैसों का प्रलोभन दे रही हैं. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पूजा पाल का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में लोग विधायक पूजा पाल का विरोध करते हुए उनसे सवाल जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सांसद सुधाकर सिंह ने लगाया ये आरोप
X पर पोस्ट करते हुए राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, "ये उत्तर प्रदेश के चैल विधानसभा की बाहुबली विधायिका हैं, जो मतदान की पूर्व संध्या पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ खुलेआम घूम रही हैं और मतदाताओं को पैसों का प्रलोभन दे रही हैं, विरोध करने पर मोबाइल छीन रही हैं और गोली मारने का धमकी दे रही हैं। पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग मौन हैं. सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि जब चुनाव प्रचार कल शाम 5 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका, तो उत्तर प्रदेश की एक विधायक बिहार के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैसे सक्रिय हैं?"
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स विधायक पूजा पाल से पूछता है कि 'कल प्रचार खत्म हो गया है आप रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैसे घूम रही हैं?' इस पर पूजा पाल कहती हैं कि 'हम घूम नहीं रहे हैं.' वीडियो में पूजा पाल शख्स का मोबाइल छीनते हुए भी नजर आईं.
पूजा ने आगे क्या कहा?
विधायक पूजा पाल ने शख्स के सवालों का जवाब देते हुए आगे कहा कि वह अपने समाज के साथ हैं. इस पर शख्स कहता है कि 'प्रचार पांच बजे खत्म हो गया तो आप यहां क्या कर रही हैं?' इसके बाद पूजा पाल ने उससे कहा कि वह जा रही हैं. इस दौरान पूजा पाल के साथ उनका गनर भी नजर आया. आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT








