अतीक-अशरफ की हत्या के बाद यूपी में अलर्ट, धारा-144 लागू, CM योगी के आवास की सुरक्षा बढ़ी

यूपी तक

15 Apr 2023 (अपडेटेड: 15 Apr 2023, 08:33 PM)

माफिया-डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. अतीक और अशरफ की हत्या से हड़कंप मच गया…

UPTAK
follow google news

माफिया-डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. अतीक और अशरफ की हत्या से हड़कंप मच गया है. इस हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट कर दिया गया है. सभी जिलों की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. आपको बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है. 

यह भी पढ़ें...

यूपी में धारा-144 लगी

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट पर है. यूपी में धारा-144 लागू कर दी गई है. हर जिले की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी लगातार अपने-अपने जिलों पर नजर बनाए हुए हैं.

सीएम योगी के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के कई बड़े शहरों में पुलिस सड़कों पर पैदल मार्च कर रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से संयम बरतने की अपील भी की जा रही है. इसी के साथ अतिसंवेदनशील इलाकों पर खासा नजर रखी जा रही है.

17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन

अतीक और अशरफ की हत्या पुलिस अभिरक्षा के दौरान हुई है. ऐसे में अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है. सभी 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से सभी जिलों के एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने के आदेश दे दिए गए हैं. इस समय यूपी के कई शहरों में पुलिस अधिकारी सड़कों पर पैदल मार्च कर रहे हैं.

    follow whatsapp
    Main news