CM योगी की आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने वाला 17 साल का नाबालिग गिरफ्तार

अंकुर चतुर्वेदी

• 11:25 AM • 18 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 जनवरी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जनपद बदायूं के कोतवाली सहसवान क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. आरोपी 17 साल का नाबालिग है. पुलिस ने उसे बरेली स्थित किशोर संरक्षण गृह भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहसवान संजीव शुक्ला ने बताया, “कोतवाली में तैनात एसआई राजेश कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें उल्लेख है कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव सिलहरी निवासी एक किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. साथ ही आरोपी ने ये फोटो भी कई लोगों को दिखाई.”

पुलिस ने आरोपित प्रिंस यादव (17) पुत्र हरिनंदन यादव के खिलाफ IPC की धारा 500 और 67 आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी ग्रामीण क्षेत्र सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, “मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोर को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे बरेली स्थित किशोर संरक्षण गृह में भेज दिया गया है.”

उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर इस तरह की कोई भी व्यक्ति हरकत करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यूपी इलेक्शन: समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कई छोटे दलों ने दिया बिना शर्त समर्थन

    follow whatsapp
    Main news