UP Board Results: प्रशासन के सख्त पहरे में चेक होंगी कॉपियां, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

पंकज श्रीवास्तव

16 Mar 2023 (अपडेटेड: 16 Mar 2023, 10:22 AM)

UP Board Results: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से कराने के लिए कमर कस ली है.…

UPTAK
follow google news

UP Board Results: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से कराने के लिए कमर कस ली है. मूल्यांकन केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्रों की तरह अब मूल्यांकन केंद्रों की जिम्मेदारी भी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है. इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है. मूल्यांकन केन्द्र पर तैनान स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा कोठार से 10 बंडल का चयन रैण्डम प्रकार से करते हुए उपप्रधान परीक्षक को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जायेंगी. मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा.

यह भी पढ़ें...

खुफिया पुलिस के साथ सादी वर्दी में पुलिस केंद्रों पर रहेगी. हर केंद्र पर चार सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. परीक्षक अपने साथ मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.

18 मार्च से शुरु होगा मूल्याकंन

प्रदेश के 258 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगा. एक लाख 40 हजार से अधिक परीक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचेगे. यूपी बोर्ड ने जिस तरह से सही तरीके से परीक्षा कराई है. उसी प्रकार मूल्यांकन कार्य कराने जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मूल्यांकन केंद्रों को पहली बार स्टैटिक मजिस्ट्रेट के हवाले किया जाएगा. हालांकि डाइट के प्राचार्य पूर्व वर्षों की भांति पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे. शासन ने यह माना है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी अतिसंवदेनशील कार्य है. इसके लिए मूल्यांकन अवधि तक सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.

बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने बताया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट कोठार से दस बंडलों का रैण्डम तरीके से चयन करेंगे और उसे उप प्रधान परीक्षक को देंगे. वे लगातर मूल्यांकन कार्य का सतत निरीक्षण करेंगे. जनपद एवं राज्य स्तर से मूल्यांकन केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रहेगी. वेब कास्टिंग के माध्यम से लाइव मानीटरिंग होगी. प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा रहेगा. सचिव ने कहा कि कोई भी परीक्षक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया तो सख्त कारवाई होगी. केंद्रों में एक पृथक कक्ष रहेगा जहां परीक्षकों का मोबाइल जमा रहेगा.

गड़बड़ी करने वाले शिक्षक होगे डिबार

यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य में किसी स्तर पर कोई समस्या नहीं आने पाए, इसके लिए लगातार कार्यशाला आयोजित कर रहा है. बुधवार को प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों से बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा को और बेहतर करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके परिणाम सामने आ रहे हैं. बोर्ड ने गत जुलाई माह से ही तीन स्टेप गुणवत्तापरक शिक्षा, नकल विहीन परीक्षा एवं शुचितापूर्ण मल्यांकन को अपना मूल मंत्र मानकर काम करना शुरू किया था. उस दिशा में दो स्टेप में हम सफल रहे हैं. तीसरा स्टेप शुचितापूर्ण मूल्यांकन अब एजेंडे में हैं. इसको लेकर हमारा होमवर्क पूरा हो गया है.

    follow whatsapp
    Main news