UPTET के बाद अब UP बोर्ड का पेपर लीक, इन 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल

यूपी तक

• 08:05 AM • 30 Mar 2022

उत्तर प्रदेश बोर्ड (Up Board) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा का बुधवार, 30 मार्च को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश बोर्ड (Up Board) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा का बुधवार, 30 मार्च को 2 बजे होने वाला अंग्रेजी का पेपर प्रदेश के 24 जिलों में लीक हो गया है. इसके चलते पेपर को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल UPTET का पेपर भी लीक हो गया था, जिसके बाद यह पेपर इस साल दोबारा से आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में हुआ है पेपर लीक-

मिली जानकारी के अनुसार, जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.

बाकी जिलों में 2 बजे से ही शुरू होगी परीक्षा

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड का 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर 24 जिलों में लीक हुआ है, इन जिलों को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में यह पेपर अपने निर्धारित समय (2:00 बजे) से ही शुरू होगा.

UPTET: परीक्षा पेपर आउट करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य अरेस्ट, 25 हजार रुपये का था इनामी

    follow whatsapp
    Main news