हरिद्वार के मनसा देवी में मची भगदड़ में मारे गए यूपी के ये 4 लोग, वहां हुआ क्या था? सब पता चला

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में छह लोगों की मौत और कई घायल हुए. हादसे की वजह बिजली का करंट बताया जा रहा है. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर जांच के आदेश दिए हैं.

Mansa Devi Temple Stampede: रविवार सुबह हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा आज यानी रविवार सुबह 9 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि सावन महीने के मौके पर भारी संख्या में लोग मंदिर में एकत्र हो गए थे, तभी सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई. मिली सूचना के मुताबिक, जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें चार लोग यूपी के थे.

यह भी पढ़ें...

भगदड़ में यूपी के इन लोगों ने गंवाई जान

हादसे में यूपी के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में बरेली के सौदा निवासी 12 वर्षीय आरूष, रामपुर जिले के कैमरी रोड स्थित नगलिया कला मजरा गांव के 18 वर्षीय विक्की, बाराबंकी के मौहतलवाद निवासी वकील, और बदायूं की श्रीमती शांति शामिल हैं.

राहत और बचाव कार्य में तेजी

हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.

जांच का दिया गया आदेश

यह दर्दनाक हादसा सावन महीने में मनसा देवी मंदिर की भारी भीड़ के दौरान हुआ. हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. उत्तराखंड प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उत्तर प्रदेश सरकार भी पीड़ित परिवारों से संपर्क में है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है.

करंट लगने से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार हादसे की वजह बिजली का करंट बताया जा रहा है. यह भगदड़ मंदिर की सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुई, जहां अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों का कहना है कि रविवार सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके चलते स्थिति बिगड़ गई और भगदड़ मच गई.

 

    follow whatsapp