UP News: उत्तराखंड में बादल फटने से बडे़ स्तर पर तबाही हुई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री धाम और मुखवा के करीब स्थित धराली गांव में बादल फटा है. बादल फटने से वहां मौजूद नाला तेज उफान पर आ गया. इसके बाद पानी का बहाव पहाड़ी से नीचे गया और वहां मौजूद घरों को बुरी तरह से तबाह कर दिया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अभी तक इस हादसे में 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. घरों को काफी बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और बह गए हैं. अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने की है.
कई लोगों के दबे होने की आशंका
बता दें कि पहाड़ों से पानी के साथ पहाड़ों का मलबा भी नीचे आया है. माना जा रहा है कि कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. प्रभावित क्षेत्र में लगातार भारी बारिश जारी है. ऐसे में ये भी आशंका है कि यहां फिर से बादल फट सकता है. प्रभावित इलाके में फिलहाल हड़कंप का माहौल बना हुआ है.
वीडियो रूह कंपा देगी
अमित शाह भी हुए एक्टिव
जिस तरह की तस्वीरें उत्तराखंड से सामने आ रही हैं, वह काफी भयावह है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर भेज दिए गए हैं. उत्तराखंड सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार तक एक्टिव हो गई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड सीएम से बात की है. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
लोगों को दिए गए सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश
स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दे दिए हैं. इसी के साथ प्रशासन ने अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र के लोग नदी से दूरी बनाएं रखें.
ADVERTISEMENT
