साढ़े 17 साल के शिवा से शादी करके खुश है तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी! प्यार में डूबकर ये बोली

Amroha News: अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से सामने आया अनोखा मामला, जिसमें तीन बच्चों की मां शबनम उर्फ शिवानी ने अपने दूसरे पति से तलाक लेकर, क्लास-12 छात्र शिवा से शादी की. जानें पूरी कहानी, पंचायत के फैसले और दोनों की खुशी के कारण.

Amroha: Shivani Aka Shabnam

बीएस आर्य

08 Apr 2025 (अपडेटेड: 08 Apr 2025, 06:43 PM)

follow google news

Amroha News: अमरोहा में शिवा और शबनम की शादी के बाद से तहलका मच गया है. इस शादी की हर तरफ चर्चा है. क्या आप इसकी वजह जानना चाहेंगे? दरअसल, इस शादी की इसलिए इतनी ज्यादा बात हो रही है क्योंकि शिवा की उम्र साढ़े 17 साल है जबकि शबनम तीन बच्चों की मां है. शबनम ने शिवा से शादी के बाद अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है. इस बीच यूपी Tak ने दोनों से खास बातचीत की है. शिवा और शिवानी का कहना है कि वो दोनों शादी करने के बाद बहुत ज्यादा खुश हैं और अब उनके जीवन में कोई दखल अंदाजी न करे.

यह भी पढ़ें...

शिवानी ने कहा, "मेरा पहला नाम शबनम था लेकिन अब मेरा नाम शिवानी है. मैंने शिवा जी से शादी कर ली है और मैं इस शादी से बहुत खुश हूं. कोई भी मेरी जिंदगी में कोई दखल अंदाजी ना करे क्योंकि इन्हे मैंने अपनी खुद की खुशी से अपनाया है. मैं बहुत खुश हूं." 

शिवा ने यूपी Tak से बातचीत में कहा, "काफी टाइम पहले से मेरी बात चल रही थी. पिछले छह सात महीने से. अब हमने शादी कर ली है और कोई दिक्कत नहीं है.  किसी और को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए." 

2 निकाह के बाद शबनम ने की तीसरी दी

आपको बता दें कि ये हैरान कर देने वाला मामला अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से सामने आया है. जानकारी मिली है कि शिवा से शादी से पहले शबनम के 2 निकाह हो चुके थे. पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ था. मगर वहां शादी टूटने के बाद उसका दूसरा निकाह 8 साल पहले अमरोहा के सैद नगरी में हुआ था. इस शादी से उसके 3 बच्चे भी हैं. मगर 1 साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया. इसी दौरान शबनम का संबंध पड़ोस के रहने वाले किशोर से बन गए. शिवा क्लास-12 का छात्र है. शिवा  और शबनम को एक-दूसरे से प्यार हो गय. अब शबनम ने शिवा के लिए अपने दूसरे पति और बच्चों को भी छोड़ दिया है. इसी के साथ शबनम ने अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया है. 

ये भी पढ़ें: वाराणसी में BJP विधायक नीलकंठ तिवारी ने धरहरा मस्जिद में लगाई झाड़ू, क्या है इस Mosque का इतिहास?

बता दें कि इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी. पंचायत में तय हुआ कि महिला जिसके साथ रहना चाहेगी, उसी के साथ रहेगी. शबनम ने अपने दूसरे पति से तलाक भी ले लिया था. ऐसे में उसने मंदिर में जाकर क्लास-12 में पढ़ने वाले अपने प्रेमी संग शादी कर ली और अपना नाम शबनम से शिवानी रख लिया.

    follow whatsapp