Auraiya Crime News: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की दिल दहला देने वाली कहानी के बाद अब यूपी के औरैया में प्रगति यादव, दिलीप यादव और अनुराग यादव के नाम सुर्खियों में हैं. हाल ही में औरैया में हुए इस खौफनाक हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. शादी के महज 14 दिन बाद ही पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति दिलीप की हत्या कर दी. इस घटना के बाद दिलीप के परिवार में मातम पसरा है, वहीं मृतक के बड़े भाई संदीप ने कड़ी सजा की मांग की है.
ADVERTISEMENT
मृतक दिलीप के बड़े भाई संदीप ने यूपी Tak से बातचीत में मांग की है प्रगति समेत और जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उन्हें फांसी दी जाए. संदीप ने कहा, "हमारी बस एक मांग है फांसी...सजा-ए-मौत." आपको बता दें कि आरोपी प्रगति, संदीप की साली है. संदीप की पत्नी की छोटी बहन प्रगति से ही दिलीप की शादी हुई थी. वहीं, संदीप ने ये भी दावा किया कि दिलीप और प्रगति की लव मैरिज थी.
5 मार्च को हुई थी शादी
बता दें कि प्रगति और दिलीप की शादी 5 मार्च के दिन हुई थी. 19 मार्च के दिन दिलीप को गोली मार दी गई थी और उसे खेत में फेंक दिया गया था. बता दें कि इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई. जांच में सामने आया कि दिलीप की पत्नी प्रगति ने ही अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप की हत्या करवाई.
ADVERTISEMENT
