UP News: बहराइच हिंसा और हिंसा के दौरान मारे गए राम गोपाल मिश्रा की मौत के आरोपी सरफराज और तालीम एनकाउंटर के बाद पकड़े गए हैं. एसटीएफ के साथ एनकाउंटर के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है. इसी के साथ पुलिस ने सरफराज के पिता और मुख्य आरोपियों में से एक अब्दुल हमीद को भी पकड़ लिया है. इसी बीच अब्दुल हमीद की बेटी और सरफराज की बहन रुखसार सामने आई है.
ADVERTISEMENT
रुखसार ने अब अपने पति और देवर को लेकर चिंता जाहिर की है. रुखसार का कहना है कि यूपी एसटीएफ उसके पति ओसामा को उठा ले गई है. इसके बाद एसटीएफ ने उसके देवर को भी उठा लिया. जब से पुलिस दोनों को लेकर गई है, तब से किसी का कुछ पता नहीं चल रहा है. रुखसार का कहना है कि इस पूरे मामले में उसके पति और देवर का कोई हाथ नहीं है.
पति ओसामा को लेकर ये बोली रुखसार
सरफराज की बहन रुखसार का कहना है, मेरे पति और देवर को गिरफ्तार किया गया लेकिन अब उनका कुछ नहीं पता. शाम 4 बजे धर्म कांटे के पास से पुलिस काली गाड़ी में पति ओसामा को उठा ले गई.
रुखसार का कहना है कि घटना वाले दिन उसका पति ओसामा और देवर शाहिद घर पर ही मौजूद थे. दोनों का इस मामले में कोई हाथ नहीं है. घटना के बाद एसटीएफ वाले अचानक घर आए और पति को ले गए. फिर देवर को भी ले गए. तब से दोनों गायब हैं.
रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर ये बोली रुखसार
सरफराज की बहन और अब्दुल की बेटी रुखसार ने राम गोपाल मिश्रा को लेकर भी बया दिया. उसने कहा कि उसे युवक की मौत पर दुख है. रुखसार ने आगे कहा, वह लड़का ऊपर चढ़ गया था और आंगन में आने की कोशिश कर रहा था, जबकि घर में महिलाएं भी थी. उसके बाद अपने बचाव में भाई ने गोली चलाई, जिसमें रामगोपाल की मौत हो गई. मगर ये कोई योजना नहीं थी.
रुखसार का कहना है कि किसी को मार कर परिवार कैसे बच जाता. कोई भी योजना नहीं थी. रुखसार का कहना है कि अगर 500 लोगों की भीड़ एक घर में हमला कर दे तो इंसान अपने बचाव में क्या करेगा. रुखसार का कहना है कि किसी को मारा जाना जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. पर अनहोनी थी और ये हो गई. जो भी हुआ अपने बचाव में हुआ. भाई ने हवाई फायर किया था. मगर गोली लग गई.
बहराइच में क्या हुआ था?
बता दें कि बहराइच के महाराजगंज में बीते रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. आक्रोशित भीड़ ने घटना के अगली सुबह जिले में जमकर उत्पात मचाया. मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही. बृहस्पतिवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
