Firozabad News: आगरा के बाह कस्बे के बिजौली गांव में रहने वाले दो मुस्लिम युवक साजिद पुत्र भूरे खान (26) और सन्नी पुत्र कल्लूखां (24) ने धार्मिक सद्भाव और भगवान शिव में आस्था की मिसाल पेश की है. दोनों मुस्लिम युवक अपने 14 साथियों के साथ सौरो-कासगंज से गंगाजल लेकर शिव मंदिर बटेश्वर धाम के लिए निकल पड़े हैं. 151 किलो वजनी कांवड़ उठाकर श्रद्धा भाव के साथ दिन रात पैदल चल रहे हैं. अपने 14 हिन्दू साथियों के साथ दोनों मुस्लिम युवक 7 तारीख को कासगंज के सौरो से 151 किलो गंगाजल की कांवण लेकर निकले हैं. उनका उद्देश्य दिन रात पैदल चलकर 120 किलोमीटर की दूरी तय करके 14 जुलाई सोमवार को बटेश्वर धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक करना है. इन 16 युवाओं के जत्थे में कई छात्र हैं, कई किसान हैं.
ADVERTISEMENT
साजिद और सन्नी का कहना है कि वो गांव के दोस्तों के साथ पहली बार कांवण लेकर आयए हैं. उनका कहना है कि उन्हें शिव भक्ति अच्छी लगती है. वे शिव के नारे लगाते हुए कहते हैं कि उन्हें कोई परहेज नहीं की वो मुस्लिम होते हुए शिव जी पर गंगा जल चढ़ाएंगे. दोनों मुस्लिम युवक उन लोगों को पसंद नहीं करते जो हिन्दू मुस्लिम में खाई पैदा करना चाहते हैं. साजिद और सनी की यह पहल धार्मिक एकता और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल मानी जा रही है.
साजिद ने कहा, "हम बाह में रहते हैं. हमारे साथ के दोस्तों ने कहा कि इस बार कांवड़ लेकर चलना है. हम तैयार हो गए. हम 151 किलो की कांवड़ लेकर चल रहे हैं. हम सोमवार को चले थे और सोमवार को ही बटेश्वर पहुंचेंगे. हम दिन-रात चल रहे हैं."
सन्नी ने कहा, "मेरा नाम सन्नी है. यह भोलेनाथ की श्रद्धा थी और दोस्तों के साथ आ गए. सोमवार को हम कछला घाट से चले थे और बटेश्वर जाकर जल चढ़ाएंगे. हम कुछ नहीं सोचते कि लोग हमारे बारे में क्या कहते हैं. हम किसी के भड़कावे में नहीं आते. हमें डर नहीं लगता कि लोग क्या कहेंगे, हमें कोई भेदभाव नहीं है. आपका खून काट के देखो, हमारा खून काट के देखो एक है."
ADVERTISEMENT
