बिरला-महिंद्रा जैसे उद्योगपतियों से मुलाकात की उम्मीद लेकर साइकिल से मुंबई यात्रा पर निकला मेरठ का युवक

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले मोहम्मद मोनिस साइकिल से मुंबई यात्रा की तरफ निकल पड़े हैं. मोहम्मद मोनिस मुंबई में जाकर देश…

उस्मान चौधरी

• 09:33 AM • 28 Mar 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले मोहम्मद मोनिस साइकिल से मुंबई यात्रा की तरफ निकल पड़े हैं. मोहम्मद मोनिस मुंबई में जाकर देश के बड़े उद्यमियों से मिलना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें...

रतन टाटा, बिरला, आनंद महिंद्रा जैसे उद्योगपतियों से मिलने की चाहत लेकर मुंबई की तरफ निकल पड़े मोहम्मद मोनिस को उम्मीद है कि अगर वह साइकिल से मुंबई पहुंचेंगे तो उनकी आवाज उद्यमियों तक पहुंचेगी और इन बड़े उद्यमियों से मुलाकात हो पाएगी. मोनिस को लगता है कि ये बड़े उद्यमी उन्हें थोड़ा सा वक्त मुलाकात के लिए जरूर देंगे.

’18-20 दिन मुंबई पहुंचने में लगेंगे’

मोनिस ने बताया कि लगभग 2 महीने से उसने मुंबई जाने की तैयारियां की है. इसके लिए साइकिल खरीदी और उसपर बैनर लगाए हैं, जिसमें उद्यमियों के फोटो भी लगे हैं. मोनिस ने बताया कि वह काफी वक्त से मुंबई जाने की योजना बना रहा था, लेकिन अब उसने ठान लिया है कि वह मुंबई जाकर ही रहेगा. मोनिस को लगता है कि अगर वह मेहनत करके मुंबई पहुंचेगा और उद्यमियों को यह बात पता चलेगी तो वह अपने कीमती टाइम से थोड़ा सा वक्त उससे मुलाकात को जरूर देंगे. मोनिस ने बताया कि मुंबई पहुंचने में 18 से 20 दिन लग जाएंगे.

काफी समय से मुंबई जाने का था मन

मोहम्मद मोनिस ने बताया कि मुंबई जाने का उनका आईडिया काफी समय से था और अब उन्होंने ठान लिया है कि मुंबई जाना ही है. मोनिस ने बताया कि जो हमारे देश के लिए इतना कुछ करते हैं, उनसे मुलाकात करनी है, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो आने वाले समय में हमारे लिए बहुत काम आएगी.

मोनिस ने बताया कि आनंद महिंद्रा, कुमार मंगलम बिरला, अजीम प्रेमजी, रतन टाटा जैसे लोग मुश्किल वक्त में सबसे पहले हमारे देश के लिए आगे आते हैं. कुछ प्रोजेक्ट को लेकर उन लोगों से बात करना चाहता हूं.

‘रतन टाटा के घर के बाहर ढाई महीने रुके थे’

मोनिस ने बताया कि वह साल 2021 में भी दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के घर के बाहर ढाई महीने रुक कर आए थे, उस समय वो थोड़ा बीमार थे, इसलिए मुलाकात नहीं हो पाई. मोनिस ने कहा कि ‘अगर मैं अब साइकिल से जाता हूं तो हमारे देश के लोग मुझे सपोर्ट करेंगे, जिसकी वजह से मुझे वह अपने कीमती समय से कुछ वक्त मुलाकात के लिए दे पाएंगे.’ मोनिस कहते हैं कि उनके पास इलेक्ट्रिसिटी पावर का एक प्रोजेक्ट है और एक सेफ्टी डिवाइस का है. हमारे देश में महिलाओं के साथ जो आपराधिक वारदातें होती हैं उनको रोकने के लिए उन्होंने एक डिवाइस तैयार की है.

    follow whatsapp