प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी सुंदरत को लेकर वायरल हो रही लड़की मोनालिसा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मोनालिसा महाकुंभ छोड़कर अपने घर वापस लौट गई है. मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है और उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें सुरक्षा कारणों से इंदौर वापस लौटने की बात कही है. मोनालिसा बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई है. उसकी खूबसूरत आंखों और सादगी ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन लगता है कि यही खूबसूरती उसके लिए मुसीबत बन गई.
ADVERTISEMENT
कैसे हुई मोनालिसा वायरल?
महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनकी सादगी ने लोगों का ध्यान खींचा. उनके वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. यूट्यूबर्स और व्लॉगर्स उनकी दुकान तक पहुंचने लगे, उनसे इंटरव्यू लेने और वीडियो बनाने की होड़ लग गई. लेकिन ये लोकप्रियता उनके लिए परेशानी का कारण बन गई. मेला स्थल पर उनकी दुकान और स्टॉल के पास लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी. तस्वीरें खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए लोग बेताब दिखे, जिससे धक्का-मुक्की होने लगी.
वायरल वीडियो में भीड़ से बचने की कोशिश करती दिखीं मोनालिसा
मोनालिसा भोसले नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वायरल वीडियो पोस्ट हुआ है. इस वायरल वीडियो में मोनालिसा को भीड़ से बचने की कोशिश करते देखा गया. वीडियो में कुछ लोग उन्हें शॉल और कंबल से ढककर भीड़ से बाहर निकालते नजर आए. इस दौरान लोग चिल्ला रहे थे और कुछ उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे.
भीड़ और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित मोनालिसा ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आज अपने आधिकारिक X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,
"परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है. हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में. सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद."
इस वीडियो में मोनालिसा लोगों से अपील कर रही हैं कि उन्हें पहले जैसे ही प्यार करते रहें और मौका मिला तो वो अगले स्नान पर महाकुंभ जरूर आएंगी. मोनालिसा ने सबसे अपील की है कि लोग अपना ख्याल रखें.
ADVERTISEMENT
