ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉग ओनर कहा रहा है- कुत्ता मत कहो इसे.
डॉग ओनर ने कहा कि मैं पांडेय तो मेरा कुत्ता भी पांडेय, रॉनी पांडेय नाम है इसका.
दरअसल कृष्णा नगर क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र पांडेय के कुत्ते ने पिछले दिनों एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर कार्ट लिया.
इसपर पीड़ित ने कुत्ता और उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी.
राजेंद्र के छोटे भाई शंकर को पुलिस ले गई और कुत्ते को लगर निगम. फिलहाल दोनों को छोड़ दिया गया है.
इस संबंध में यूपी तक ने राजेंद्र पांडेय से बात की. उन्होंने कहा- कुत्ता थोड़ा शरारती है.
जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह उनके घर पर छोटे भाई को बुलाने आया था.
राजेंद्र का कहना है कि कुत्ता उनके घर का महत्वपूर्ण सदस्य है. उसके बगैर एक पल भी नहीं रह सकते.
उन्होंने बताया कि परिवार धार्मिक होने के कारण कुत्ता भी धार्मिक है. रोज पूजा के बाद टीका लगवाता है.
राजेंद्र ने बताया कि कुत्ता उनके साथ ही सोता है. साथ टहलता और खाता है.
कोई घर में जबरदस्ती घुसता है तो वो काट लेता है.
ADVERTISEMENT









