Mahakumbh Mela Death: महाकुंभ भगदड़ में कितने लोगों ने गवाई अपनी जान? घटना के 16 घंटे बाद ये पता चला

Mahakumbh Mela death: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अब प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बता दी है.

Mahakumbh

यूपी तक

29 Jan 2025 (अपडेटेड: 29 Jan 2025, 07:37 PM)

follow google news

Mahakumbh Death News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में तड़के सुबह 2 बजे मची भगदड़ में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इनमें से कुछ की मौत मौके पर ही हो गई थी तो कई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भगदड़ की चपेट में आए कई लोग अभी भी गंभीर घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि आज तड़के 2 बजे के करीब महाकुंभ में उस समय भगदड़ मच गई थी, जब पीछे से आ रही भीड़ ने जमीन पर लेटे और बैठे लोगों को कुचल दिया. माना जा रहा है कि अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई और भीड़ लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. प्रशासन-पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन अस्पताल लेकर पहुंची थी. 

सोशल मीडिया पर घटना के बाद के जो वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, उसमें दिख रहा है कि कई लोग मूर्छित अवस्था में पड़े हुए हैं. लोग अपनों को खोज रहे हैं. चारों तरफ लोग सड़कों पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. अब इस भगदड़ में 25 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि संगम नोज पर बुधवार रात करीब 1:45 बजे ये त्रासदी हुई. दरअसल मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का शुभ मुहूर्त 7:37 बजे से शुरू था. ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रात 10:00 बजे से ही संगम पर जुटने लगी थी. हर कोई अमृत बेला में संगम नोज पर ही स्नान करना चाहता था. श्रद्धालु बैरिकेडिंग के किनारे पॉलिथीन बिछाकर रातभर वहीं रुक गए, जबकि प्रशासन ने पहले ही घाटों पर रातभर रुकने से मना किया था. तभी वहां भगदड़ मच गई और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

    follow whatsapp