अफजाल अंसारी और DM अर्यका अखौरी की भिड़ंत का वीडियो आपने देखा क्या? साल 2024 में हुआ खूब वायरल

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अफजाल अंसारी और डीएम आर्यका अखौरी के बीच कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुई बहस ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. जानें तब क्या-क्या हुआ था?

Ghazipur News

यूपी तक

• 04:26 PM • 30 Dec 2024

follow google news

साल 2024 ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं के अध्याय को एक और बड़ा मोड़ दिया. इसी साल यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा की जेल में मौत हुई. मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. यह वीडियो मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के बीच हुई झड़प का था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. बता दें कि दोनों के बीच बहस मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर हुई थी. इस खबर में आगे जानिए तब दोनों ने एक दूसरे को क्या-क्या कहा था?

यह भी पढ़ें...

क्या हुई थी दोनों के बीच बातचीत

गौरतलब है कि गाजीपुर डीएम का कहना था कि इलाके में धारा-144 लागू है, ऐसे में कब्र पर मिट्टी हर कोई नहीं डाल सकता. इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा था कि कब्र पर मिट्टी डालने से कोई नहीं रोक सकता. फिर डीएम ने धारा-144 का जिक्र कर कहा कि इसके चलते ज्यादा भीड़ जमा नहीं कर सकते. इस पर अफजाल ने कहा था लोगों को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता. 

इस पर डीएम ने कहा था कि 'आपने इसकी कोई इजाजत नहीं ली. पूरा कस्बा मिट्टी नहीं देगा. परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी दे सकते हैं.' इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा था कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जहां का भी कोई शख्स मिट्टी देना चाहेगा, वे यहां आकर मिट्टी देगा. अफजाल अंसारी ने कहा था कि धारा-144 लगने के बाद भी किसी को जनाजे और कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता.

 

 

अफजाल अंसारी के ये कहने के बाद गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा था कि 'इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आप सभी पर FIR दर्ज की जाएगी.' इसपर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा था कि 'आप FIR कर लीजिएगा. मगर मिट्टी देने से आप नहीं रोक सकतीं.'

मालूम हो कि दोनों के बीच बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. तब लोगों ने वीडियो को देख तरह-तरह के प्रतिक्रियां भी दी थीं.  


 

    follow whatsapp