गजब खेल! लैंबोर्गिनी से दीपक ने मारी मजदूरों को टक्कर, नोएडा पुलिस ने FIR में अज्ञात को बनाया आरोपी

UP News: तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार चालक दीपक ने फुटपाथ पर बैठे श्रमिकों को टक्कर मार दी थी. आरोपी दीपक के फोटो-वीडियो भी वायरल हैं. मगर नोएडा पुलिस ने मामले की एफआईआर में गजब खेल किया है.

UP News

भूपेंद्र चौधरी

• 11:49 AM • 31 Mar 2025

follow google news

UP News: नोएडा में तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी ने कई मजदूरों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. मौके से लोगों ने कार चालक दीपक को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने भी मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया था. मगर अब इस मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल लैंबोर्गिनी ने जब श्रमिकों को टक्कर मारी और उन्हें घायल किया तब लोगों ने कार चालक दीपक को पकड़ लिया था. कार दीपक ही चला रहा था. मगर मामले की एफआईआर में कार चालक दीपक का नाम ही नहीं है. नोएडा पुलिस की एफआईआर में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एफआईआर में कार चालक दीपक का नाम नहीं

बता दें कि दीपक तेज रफ्तार में लैंबोर्गिनी चला रहा था. इस दौरान उसने फुटपाथ पर बैठे श्रमिकों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 2 लोग गंभीर घायल हो गए थे. पीड़ित के बेटे ने लैंबोर्गिनी चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. मगर नोएडा पुलिस की एफआईआर में कार चालक का नाम दर्ज नहीं है. कार चालक को अज्ञात बताया गया है.

बता दें कि जब लोगों ने कार चालक दीपक को पकड़ा, उस समय की वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हैं. मगर नोएडा पुलिस ने एफआईआर में दीपक का नाम दर्ज नहीं किया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया है.

नोएडा में हुआ क्या था?

ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-94 स्थित M3M प्रोजेक्ट से सामने आया था. यहां तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने आरोपी कार चालक को मौके से हिरासत में ले लिया था और वाहन को भी जब्त कर लिया था. 

बता दें कि घटना में शामिल कार चालक दीपक एक वाहन ब्रोकर है. बताया जा रहा है कि उसने कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था. मगर अब पुलिस ने एफआईआर में दीपक का नाम नहीं लिखा है और अज्ञात को आरोपी बनाया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp