अजब है यूपी की व्यवस्था! मौत के 8 महीने बाद महिला को लगा दी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

झांसी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 8 महीने पहले मर चुकी महिला को कागजों में कोरोना वैक्सीन की…

अमित श्रीवास्तव

• 05:04 AM • 17 Dec 2021

follow google news

झांसी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 8 महीने पहले मर चुकी महिला को कागजों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है. यह मामला झांसी के प्रेम नगर इलाके का है, जहां 75 वर्षीय महिला आनंदी की 21 अप्रैल को मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें...

मरने के ठीक 8 दिन पहले महिला को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी. अब 9 दिसंबर को महिला के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें दूसरी दूसरी डोज को लगने का जिक्र था. मैसेज देखकर परिजन चौंक गए. वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि जब महिला का निधन 8 महीने पहले हो चुका है, तो आखिर उन्हें वैक्सीन कब और कैसे लग गई.

परिवार ने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से भी. इसके बाद मृतक महिला आनंदी बाई का डेथ सर्टिफिकेट जारी करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

    follow whatsapp