UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता ने अपने ही परिवार को गोली चला दी. भाजपा नेता ने अपन पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी. भाजपा नेता के तीनों बच्चों की मौत हो गई है तो वहीं पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
ADVERTISEMENT
भाजपा नेता योगेश ने बच्चों और पत्नी पर चलाई गोली
ये पूरा मामला सहारनपुर के गंगोह कस्बे से सामने आया है. यहां शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोली चला दी. इस घटना में उनकी 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 6 वर्षीय बेटा देवांश और 4 वर्षीय बेटा शिवांश उर्फ शिवा की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (31) गंभीर रूप से घायल हैं. पत्नी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
योगेश ने क्यों की परिवार खत्म करने की कोशिश?
जांच में सामने आया है कि योगेश को अपनी पत्नी नेहा के चरित्र पर शक था.उसे लगता था कि उसकी पत्नी नेता का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इसको लेकर वह काफी परेशान रहता था. ऐसे में उसने अपनी पत्नी और बच्चों पर ही होली चला दी.
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद योगेश ने खुद ही पुलिस को फोन कर सूचना दी. पड़ोसी भी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. वहां जाकर देखा तो योगेश की पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे. योगेश भी पास में ही खड़ा था. जैसे ही योगेश ने भागने की कोशिश की, ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पहले बेटी को गोली मारी
जांच में सामने आया है कि योगेश ने पहले अपनी बेटी श्रद्धा को गोली मारी. ये देखते ही पत्नी नेहा ने बेटों को लेकर बाहर भागने की कोशिश की. मगर योगेश ने तीनों को गोली मार दी. इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है. जिस तरह से योगेश ने अपने ही परिवार को अपने हाथों से खत्म किया है, उससे हर कोई हैरान है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरी घटना को लेकर एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया, आरोपी योगेश अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर परेशान था, इसलिए उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पिस्टल जब्त कर ली है. मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
