UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि यूपी के 6 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर, जिसमें अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, कन्नौज और इटावा जिले शामिल हैं, इनके डीएम बदल दिए गए हैं. इसी के साथ गाजियाबाद, आगरा के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए हैं.
ADVERTISEMENT
6 जिलों के डीएम बदले गए
प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का डीएम बनाया गया है. इसी के साथ चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाकर जिले में भेजा गया है. इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है.
यूपी में बड़ा फेरबदल
बता दें कि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा आईजी रेंज प्रयागराज बनाए गए हैं. जे रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसी के साथ दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसी के साथ शैलेश कुमार पांडे डीआईजी आगरा रेंज बनाए गए हैं. एडीजी एटीएस नीलाभ चौधरी को अब एडीजी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रयागराज आईजी प्रेम कुमार गौतम को एटीएस का आईजी बनाया गया है.
कई जिलों के एसपी बदले
योगी सरकार ने श्लोक कुमार को एसएसपी मथुरा बनाया है. बुलंदशहर एसएसपी का पद निदेश कुमार सिंह को दिया गया है. प्रेमचंद को मेरठ 6वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर भेजा गया है. अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का एसपी बनाया गया है. बागपत के एसपी सूरज कुमार राय बनाए गए हैं. श्री जे रविन्द्र गौड़ पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नररेट गाजियाबाद बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
