अयोध्या में प्रवेश लेते ही सुनाई देंगे लता मंगेशकर के भजन, रामनगरी पहुंची 14 टन की वीणा

यूपी तक

• 03:50 PM • 16 Sep 2022

अयोध्या में प्रवेश लेते ही भारतरत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे. नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेशकर चौराहे पर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में प्रवेश लेते ही भारतरत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की वीणा और भजन के स्वर सुनाई देंगे.

नयाघाट पर निर्माणाधीन लता मंगेशकर चौराहे पर स्थापित करने के लिए वीणा पहुंच गई है.

एक माह में 70 कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस वीणा की ऊंचाई या लंबाई करीब 12 मीटर, जबकि चौड़ाई 10 फीट है और वजन 14 टन है.

चौराहे पर लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से लता मंगेशकर द्वारा गाए गए श्रीराम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को लगातार सुनाई देगी.

यह अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आकर्षण भी होगा.

वीणा का डिजाइन रामसुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.

माना जा रहा है कि इस चौराहे का 28 सितंबर को सीएम योगी उद्घाटन कर सकते हैं.

28 सितंबर को ही लता मंगेशकर का जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम योगीृ, दिवंगत लता मंगेशकर की याद में इस चौराहे का उद्घाटन कर सकते हैं.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp
    Main news