अंकित राय, प्रहलाद गोंड के साथ मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी के सिर पर 50 हजार का इनाम, अब लेडी डॉन को लेकर क्या पता चला?

UP News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी लेडी डॉन अफशा अंसारी कई सालों से फरार चल रही है. पुलिस और एजेंसियां उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही हैं. यहां तक की अपने पति की मौत पर भी अफशा अंसारी सामने नहीं आई थी. अब अफशा अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

mukhtar ansari wife afsha ansari

विनय कुमार सिंह

16 Apr 2025 (अपडेटेड: 16 Apr 2025, 02:58 PM)

follow google news

UP News: लेडी डॉन अफशा अंसारी अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत पर भी सामने नहीं आई. अफशा अंसारी कहां है? इसका पुलिस-एसटीएफ को कुछ नहीं पता है. एजेंसी लगातार अफशा का पता लगवाने की कोशिश कर रही हैं. मगर हर बार अफशा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाती है. पुलिस को उम्मीद थी कि अफशा अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत पर को सामने आएंगी. मगर वह उस दौरान भी नहीं दिखाई दीं. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच अब अफशा अंसारी फिर चर्चाओं में है. दरअसल गाजीपुर पुलिस ने 29 इनामी अपराधियों की लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट का सबसे टॉप नाम अफशा अंसारी ही है. दरअसल गाजीपुर पुलिस 15 दिनों का विशेष अभियान चला रही है. इस दौरन इन इनामी अपराधियों और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी. ऐसे में अफशा अंसारी एक बार फिर गाजीपुर पुलिस और एजेंसियों के टारगेट पर हैं. 

अफशा के साथ अंकित राय-प्रहलाद गोंड कौन हैं?

गाजीपुर पुलिस की इस लिस्ट में कई बड़े अपराधियों और बदमाशों के नाम हैं, जिनपर 25 हजार से लेकर 50 हजार तक का इनाम है. मगर खास बात ये है कि इस लिस्ट में सिर्फ 4 अपराधी ही ऐसे हैं, जिनपर 50-50 हजार का इनाम दर्ज है. बाकी अपराधियों पर 25-25 हजार का ही इनाम हैं. 

अफशा के साथ अंकित राय, प्रहलाद गोंड के सिर पर भी 50-50 हजार का इनाम  है. इसी के साथ करमेश गोंड के सिर पर भी गाजीपुर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम रखा है. 

बता दें कि अफशा अंसारी के ऊपर गाजीपुर और मऊ, दोनों पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. दोनों जिलों में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा के सिर पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है. अफशा कई सालों से फरार चल रही है.

SWAT टीम लगेंगी पीछे

गाजीपुर पुलिस के इस अभियान के तहत पुलिस इन अपराधियों और बदमाशों को 15 दिनों के अंदर पकड़ने की कोशिश करेगी. पुलिस इनके ठिकानों, सहयोगियों का पता करेगी और कार्रवाई करेगी. इसी के साथ इनकी तलाश के लिए SWAT टीम और सर्विलांस टीमों को भी लगाया जाएगा. यहां तक की मुखबिरों को भी सक्रिय किया जाएगा. देखना ये होगा कि आखिर कब तक पुलिस लेडी डॉन अफशा अंसारी को पकड़ पाती है.

    follow whatsapp