जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को लेकर सामने आया अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन 

Akhilesh Yadav Reacts to Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद अखिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

यूपी तक

• 09:14 PM • 22 Apr 2025

follow google news

Akhilesh Yadav Reacts to Pahalgam Terror Attack: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करे. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने के बाद ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है. 

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है.  सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी."

मालूम हो कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट सुरम्य पर्यटन स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कई पर्यटकों के मारे जाने और कम से कम 20 लोगों के घायल होने की आशंका है.  एक उच्च-स्तरीय अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए अनुमान लगाया कि मरने वालों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है. 

    follow whatsapp