5 बड़े बदलाव और सारे हाइवे बंद! महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज में ये सब क्या हुआ

UP News: महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन की तरफ से 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. इसी के साथ प्रयागराज पहुंचने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आठ जिलों को जोड़ने वाले सभी हाइवे फिलहाल बंद हैं.

Maha Kumbh

यूपी तक

• 10:36 AM • 30 Jan 2025

follow google news

UP News: महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन की तरफ से 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. इसी के साथ प्रयागराज पहुंचने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. आठ जिलों को जोड़ने वाले सभी हाइवे फिलहाल बंद हैं. प्रयागराज आने वाले सभी हाइवे बंद हैं. फिलहाल गाड़ी या बस से प्रयागराज आना काफी मुश्किल हैं. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से सरकार और प्रशासन ने ये फैसला किया है.

यह भी पढ़ें...

लाखों लोग रास्तों में फंसे

मिली जानकारी के मुताबिक,  प्रयागराज में परसों रात से हर तरह के वाहन का प्रवेश बंद है. सारे हाइवे बंद पड़े हैं. ऐसे में लाखों लोग फिलहाल रास्तों में ही फंसे हुए हैं. संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचना इस समय काफी मुश्किल हो गया है. प्रशासन ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि ये रास्ते कब तक खुलेंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश बॉर्डर, फतेहपुर, कौशांबी, लखनऊ हाइवे, प्रतापगढ़, अयोध्या हाइवे, कानपुर GT रोड, वाराणसी के हाइवे भी फिलहाल बंद हैं. महाकुंभ में आने वाली गाड़ियां रास्तों में ही फंसी हुई हैं.

महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने लिए ये 5 बड़े फैसले

इसी बीच महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन की तरफ से 5 बड़े फैसले लिए गए हैं. 5 बड़े बदलावों को लागू कर दिया गया है.
 
क्या हुए बदलाव?


1. मेला क्षेत्र पूरी तरह से नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. अब सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
2. शासन की तरफ से सारे VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं. अब किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश नहीं

मिलेगा.
3. महाकुंभ क्षेत्र के सारे रास्ते वन-वे कर दिए गए. श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू कर दी गई है.
4. प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है.
5. शासन की तरफ से 4 फरवरी तक ये सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे. इसी के साथ शहर में 4 पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य महाकुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें.

    follow whatsapp