बरेली में साइकिल चलाते रात में दिखे 2 एलियन? खबर का सच सामने आया तो मामला कुछ और ही निकला

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप एक बार फिर विवादों में है. इस बार गूगल मैप के भरोसे रास्ता ढूंढ रहे दो फ्रांसीसी नागरिक गलत दिशा में भटक गए. जानें क्या है पूरा मामला.

Bareilly News

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप एक बार फिर विवादों में है. इस बार गूगल मैप के भरोसे रास्ता ढूंढ रहे दो फ्रांसीसी नागरिक गलत दिशा में भटक गए. देर रात रास्ता भटकने के बाद जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा, तो उन्हें लगा कि इलाके में एलियन आ गए हैं. इसके बाद मौके पर तुरंत को पुलिस को बुलाया गया. खबर में आगे जानें आखिर ऐसा क्या हुआ कि स्थानीय लोगों को फ्रांसीसी नागरिक एलियन लगे?

यह भी पढ़ें...

कहां जा रगे थे फ्रांसीसी नागरिक?

मिली जानकारी के अनुसार, ये फ्रांसीसी नागरिक साइकिल से दिल्ली से नेपाल के काठमांडू की यात्रा पर निकले थे. हालांकि, गूगल मैप पर निर्भर रहने की वजह से वे रास्ता भटक गए और बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में चुरैली डैम के पास पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्यादा रात होने के कारण दोनों फ्रांसीसी नागरिक अपना टैंट लगाने लगे. आसपास के ग्रामीणों को अंधेरे में पर्यटकों के हेलमेट में लगी लाइट चमचमाती हुई दिखाई दी. गांव वालों को लगा कि वहां कोई एलियन है. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. 

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो भाषा की समस्या सामने आई. फ्रांसीसी नागरिकों की बात को समझने के लिए अधिकारियों को बुलाया गया. अधिकारियों ने उनकी बात सुनी तो मामला कुछ और ही निकला और उन्हें काठमांडू का सही रास्ता बताया.

भारत में यात्रा की शुरुआत

ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टीयन फ्रैंकॉइस ग्रेबियल नामक ये फ्रांसीसी पर्यटक 7 जनवरी को फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे. उनकी योजना साइकिल से काठमांडू जाने की थी. अगले दिन वे अपनी साइकिल यात्रा पर निकल पड़े. गूगल मैप की मदद से वे उत्तराखंड के टनकपुर होते हुए काठमांडू जाना चाहते थे, लेकिन बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में चुरैली डैम के पास भटक गए.

बरेली में गूगल मैप के कारण हो चुके हैं हादसे

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब बरेली में गूगल मैप के चलते परेशानी हुई हो. नवंबर 2024 में, तीन युवकों की जान चली गई जब गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पुल की ओर भेज दिया. दिसंबर 2024 में, पीलीभीत बायपास रोड पर गूगल मैप की वजह से एक गाड़ी नहर में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हुआ.

क्या है समाधान?

इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि गूगल मैप जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अंधा भरोसा करना कितना सही है? ऐसे मामलों में स्थानीय मार्गदर्शन और सही जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है. 

    follow whatsapp