7 महीने की प्रेगनेंट सपना को उसके पति रविशंकर ने क्यों मार डाला? मेरठ की ये वारदात सन्न कर देगी

उस्मान चौधरी

• 12:21 PM • 03 Aug 2025

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति रविशंकर ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी सपना (25) की चाकू मारकर हत्या कर दी.

follow google news
1

1/7

|

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यहां एक शख्स ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू मार के हत्या कर दी. यह घटना शनिवार को हुई. आरोपी पति का नाम रविशंकर है, जो भावनपुर थाना क्षेत्र के कीन्हनगर का रहने वाला है.
 

2

2/7

|

मृतका का नाम सपना (25) है, जिसकी शादी 8 महीने पहले रविशंकर से हुई थी. वह 7 महीने की गर्भवती थी और अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रह रही थी.
 

3

3/7

|

सपना अपनी बहन के घर आई हुई थी जब आरोपी रविशंकर सुबह अपनी पत्नी सपना से मिलने आया था. जब घर में कोई नहीं था, तो दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई जिसके बाद उसने चाकू से अपनी पत्नी पर कई बार वार किए. 
 

4

4/7

|

एसपी देहात राकेश कुमार के मुताबिक, हमले के बाद सपना को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 
 

5

5/7

|

हत्या करने के दो घंटे बाद, रविशंकर ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके वारदात की जानकारी दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कमरे में शव के पास बैठा मिला और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
 

6

6/7

|

अभी तक हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस ने अवैध संबंधों सहित अन्य संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है.
 

7

7/7

|

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp