16 दिसंबर के बाद इन 5 राशियों को अमीर बना सकते हैं सूर्य, साल के आखिरी गोचर का असर जानिए

यूपी तक

• 08:54 AM • 08 Dec 2025

16 दिसंबर 2025 को सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे जो साल का आखिरी और बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिषीय परिवर्तन है. जानें सूर्य के इस महागोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा. यह परिवर्तन मेष, सिंह, तुला, धनु और मकर समेत 5 भाग्यशाली राशियों की किस्मत चमकाएगा.

follow google news
zodiac sign

1/8

|

ग्रहों के राजा सूर्य देव 16 दिसंबर 2025 को अपनी राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. साल का यह आखिरी गोचर ज्योतिषीय रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य देव का यह राशि परिवर्तन 5 भाग्यशाली राशियों की किस्मत चमका सकता है. इन राशि के लोगों को करियर, कारोबार और धन के मोर्चे पर बड़ा लाभ मिलने की संभावना है.
 

zodiac sign

2/8

|

सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. यह परिवर्तन मानव जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है, क्योंकि सूर्य देव आत्मविश्वास, मान-सम्मान और सरकारी कार्यों के कारक माने जाते हैं. धनु राशि में सूर्य देव के रथ की गति इन 5 राशियों के लिए भाग्यवर्धक साबित होगी. इससे उन्हें धन और समृद्धि के बिना प्रयास लाभ मिल सकता है.
 

zodiac sign

3/8

|

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर आर्थिक मोर्चे पर शानदार उन्नति देने वाला साबित होगा. इस समय धन प्राप्ति के प्रबल योग बन सकते हैं और आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं. अगर आप लंबे समय से किसी संपत्ति को बेचने का प्रयास कर रहे थे, तो उसमें भी सफलता मिल सकती है. इस दौरान भाई-बहनों के साथ तालमेल बिठाने के लिए आपको थोड़े प्रयास करने पड़ सकते हैं.

zodiac sign

4/8

|

सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर धन लाभ के मजबूत योग बनाएगा. व्यवसाय करने वालों को बड़ा व्यापारिक लाभ होने की प्रबल संभावना है. कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको एक टीम के सदस्य की तरह मिलकर काम करना लाभदायक रहेगा. अगर आप केवल अपने बारे में सोचते हैं, तो स्थितियां थोड़ी बदल सकती हैं. सामाजिक तौर पर यह समय आपके परिवार को उन्नति दिलाएगा और आपसी संबंध सुधरेंगे.
 

zodiac sign

5/8

|

तुला राशि के जातकों के व्यवसाय में इस गोचर के दौरान अच्छी उन्नति होने के प्रबल योग बन रहे हैं. आपकी कार्यकुशलता और दक्षता में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. इसका सीधा फायदा आपको अपने करियर में मिलेगा. मेहनती लोगों को शुभ समाचार मिलते रहेंगे और कार्यक्षेत्र में मित्रों का सहयोग भी मिलेगा. व्यक्तिगत जीवन में इस समय आपके दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी और संबंध प्रगाढ़ होंगे.

zodiac sign

6/8

|

सूर्य का गोचर धनु राशि में ही हो रहा है, इसलिए यह आपके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. इस समय आपके व्यवसाय में उन्नति के प्रबल योग बनेंगे और आपकी आय के नए स्रोत उत्पन्न हो सकते हैं. आपके खर्चों में भी कमी आएगी. कहीं से रुका हुआ धन मिल सकता है. आपको हर काम में लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा.

zodiac sign

7/8

|

हालांकि धनु राशि वालों को आर्थिक और करियर के मोर्चे पर बड़ा लाभ मिलेगा, लेकिन उन्हें रोग-बीमारियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें और नियमित दिनचर्या का पालन करें. किसी भी छोटी समस्या को नजरअंदाज न करें. 

zodiac sign

8/8

|

मकर राशि वालों के लिए यह गोचर करियर के मोर्चे पर शुभ साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की जमकर सराहना होगी और वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध सुधरेंगे. हालांकि इस दौरान खर्चों में बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है, इसलिए बैंक-बैलेंस को अच्छे से मेंटेन करने का प्रयास करें. बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना और किसी अच्छी योजना में निवेश करना इस समय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp