शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बदल सकती है किस्मत! इन 4 राशियों पर बरसेगा धन

यूपी तक

• 09:11 AM • 09 Dec 2025

धन के कारक ग्रह शुक्र 9 दिसंबर को बुध के महत्वपूर्ण ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. शुक्र का यह शुभ गोचर मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन समेत 4 भाग्यशाली राशियों की किस्मत चमकाएगा.

follow google news
Zodiac sign

1/8

|

धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र ने 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर किया था. अब 9 दिसंबर को शुक्र ग्रह बुध के स्वामित्व वाले महत्वपूर्ण ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का यह परिवर्तन ज्योतिषीय रूप से बेहद शुभ माना जा रहा है.

 

Zodiac sign

2/8

|

9 दिसंबर को ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद शुक्र देव इस नक्षत्र में 20 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे. इस छोटे लेकिन शक्तिशाली गोचर को 4 राशि के जातकों के लिए मंगलकारी माना जा रहा है. इन भाग्यशाली राशियों को हर मामले में सफलता मिलेगी और उनकी स्थिति पहले से बेहतर होगी.

Zodiac sign

3/8

|

ज्येष्ठा नक्षत्र में शुक्र का प्रवेश मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. व्यक्तिगत तौर पर यह समय बहुत शुभ रहेगा. आपकी क्रिएटिविटी और लीडरशिप क्वालिटी में जबरदस्त निखार आएगा. इसका सीधा फायदा आपको कार्यक्षेत्र में मिलेगा. यह अवधि नए निवेश और नई योजनाओं की शुरुआत के लिए बहुत उपयुक्त है.

zodiac sign

4/8

|

मिथुन राशि के जातक इस अवधि में अपने जीवनसाथी को कोई कीमती तोहफा देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में और अधिक मिठास आएगी. यह समय आपके आत्मविश्वास और व्यक्तिगत आकर्षण को बढ़ाएगा. इससे आपके सामाजिक और पारिवारिक संबंध भी मजबूत होंगे.

zodiac sign

5/8

|

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत मंगलकारी रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन सकते हैं. कारोबार में आप महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. इससे मुनाफा बढ़ेगा. आपका जीवन प्रेम और प्रसन्नता से भरा रहेगा. यह अवधि धन तथा समृद्धि के लिहाज से अनुकूल रहेगी.

zodiac sign

6/8

|

वृश्चिक राशि में ही शुक्र विराजमान हैं, जिससे यह गोचर आपके जीवन में चल रही चुनौतियों को कम करेगा और नए अवसरों को पैदा करेगा. इस समय आय के नए स्रोत खुलेंगे और खर्चों में भी कमी आने की प्रबल संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आपके प्रेम संबंधों में मिठास बढ़ेगी.

zodiac sign

7/8

|

मीन राशि के जातकों के व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा और उनकी खुशहाली बढ़ेगी. कोई बड़ी चिंता या समस्या दूर होने से आपका तनाव खत्म होगा. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप नए तथा जरूरी लोगों के संपर्क में आएंगे, जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा.

zodiac sign

8/8

|

मीन राशि के लिए धन से जुड़े मामलों में बड़ा लाभ मिलने के योग हैं और निवेश के परिणाम अनुकूल रहेंगे. इस दौरान आपकी आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी और आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. यह गोचर मानसिक रूप से शांति और संतुष्टि प्रदान करेगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp