मेरठ के जोगियान कब्रिस्तान के अंदर घुस 5 मजारों का किसने ये हाल कर दिया, वीडियो में क्या दिखा?
उस्मान चौधरी
• 07:12 PM • 12 Sep 2025
मेरठ के जोगियान कब्रिस्तान में अराजक तत्वों ने पांच मजारों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने दो जांच टीमें गठित कर आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT


1/9
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित फलावदा कस्बे के जोगियान कब्रिस्तान से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ अराजक तत्वों ने कब्रिस्तान के अंदर घुसकर पांच मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया.


2/9
|
मजार टूटने का वीडियो सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान ने वीडियो शेयर कर घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
ADVERTISEMENT


3/9
|
सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मजारें तोड़ना गंभीर मामला है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.


4/9
|
बता दें कि इस दिन अमावस्या और पितृ विसर्जन भी है, जब पितरों को विदाई दी जाती है. ऐसे में इस दिन सूर्य ग्रहण का लगना शुभ संकेत नहीं माना गया है. ग्रहण रात 11:00 बजे शुरू होगा और इसका मोक्ष (समाप्ति) 3:24 बजे होगा. यह ग्रहण न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका आदि देशों में दिखेगा, लेकिन भारत में नहीं.
ADVERTISEMENT


5/9
|
स्थानीय लोगों के अनुसार कब्रिस्तान में करीब पांच मजारों को क्षतिग्रस्त पाया गया. सुबह जब लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए.


6/9
|
ग्रामीणों का कहना है कि शरारती तत्वों ने इलाके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस कृत्य से सांप्रदायिक माहौल खराब करने की साजिश रची गई.
ADVERTISEMENT


7/9
|
घटना की सूचना पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति को संभाला.


8/9
|
मेरठ पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो जांच टीमें गठित की गई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की जल्द पहचान की जाएगी.


9/9
|
एसपी देहात राकेश कुमार ने कहा कि घटना फलावदा थाना क्षेत्र के खेत वाले इलाके में हुई है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत करा दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ADVERTISEMENT
