चाची ने भतीजे के इश्क में निपटा दिया अपने पति को... शुरू में दोनों बच गए थे फिर यूं हुआ मामले का राजफाश

मुकुल शर्मा

• 01:13 PM • 12 Sep 2025

बुलंदशहर में एक महिला ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को पहले स्वाभाविक मौत समझा गया, लेकिन मृतक की 12 वर्षीय भतीजी की गवाही ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

follow google news
1

1/6

|

बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी अजय (जो कि उसका भतीजा भी है) के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों के बीच पिछले दो सालों से संबंध थे, और पति उनके रास्ते में रुकावट बन रहा था.
 

2

2/6

|

हत्या को अंजाम देने के बाद, परिवार को शुरुआत में किसी साजिश का शक नहीं हुआ. उन्होंने इसे सामान्य मौत मानते हुए मृतक ओमपाल का अंतिम संस्कार भी कर दिया.  
 

3

3/6

|

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की 12 साल की भतीजी तनु ने सच्चाई सबके सामने रखी. तनु उसी रात ओमपाल के घर सोई थी और उसने हत्या की पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी थी.
 

4

4/6

|

तनु कुछ दिनों से डरी हुई थी. जब उसके माता-पिता ने उससे प्यार से पूछा तो उसने बताया कि उसने अपनी चाची प्रीति को ओमपाल का हाथ पकड़े देखा, जबकि अभय गले में चुन्नी कस रहा था. डर के कारण उसने पहले किसी को कुछ नहीं बताया. 
 

5

5/6

|

बच्ची के बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रीति और अभय को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उनके बताने पर हत्या में इस्तेमाल की गई चुन्नी भी बरामद कर ली गई.
 

6

6/6

|

अपर पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक प्रेम संबंधों के चलते उन्होंने यह अपराध किया.  

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp