बिग बॉस 19 में नजर आ रहे यूपी के मृदुल तिवारी हैं करोड़ों के मालिक, जानिए इनकी कहानी

निष्ठा ब्रत

• 04:58 PM • 07 Sep 2025

बिग बॉस 19 में दिख रहे यूपी के यूट्यूबर मृदुल तिवारी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. 2018 में यूट्यूब पर शुरुआत करने वाले मृदुल के 19.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 61 करोड़ बताई जाती है.

follow google news
1

1/5

|

यूपी के यूट्यूबर मृदुल तिवारी इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में अपनी मज़ेदार कॉमिक टाइमिंग और नतालिया जानोसजेक के साथ बन रही केमिस्ट्री को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह शो में कई कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
 

2

2/5

|

इतना ही नहीं, एक 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने भी मृदुल और नतालिया के रिश्ते को लेकर मजेदार अंदाज में बात की, जिससे ऑडियंस का और भी ध्यान इस जोड़ी पर गया. 
 

3

3/5

|

उत्तर प्रदेश के इटावा से ताल्लुक रखने वाले मृदुल ने साल 2018 में यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला ही वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 
 

4

4/5

|

मौजूदा समय में मृदुल के यूट्यूब चैनल पर करीब 19.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक बनाते हैं.
 

5

5/5

|

मौजूदा समय में मृदुल के यूट्यूब चैनल पर करीब 19.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक बनाते हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp