UP weather info: 10 अगस्त को यूपी के 30 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट, इन जगहों पर होगी भारी बारिश

यूपी तक

09 Aug 2025 (अपडेटेड: 09 Aug 2025, 07:43 PM)

उत्तर प्रदेश में 10 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने 30 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर मध्य और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक और वज्रपात के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

follow google news
1

1/5

|

उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और इसी बीच मौसम विभाग ने 10 अगस्त को कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
 

2

2/5

|

मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे गरज के साथ तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है.
 

3

3/5

|

मुख्य रूप से मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले जैसे कानपुर, आगरा, मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी और चित्रकूट शामिल हैं, जहां भारी वर्षा की संभावना है.
 

4

4/5

|

लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतें.  
 

5

5/5

|

आपको बता दें कि बांदा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल सहित करीब 40 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp