जन्माष्टमी पर वृंदावन में वर्ष में एक बार होने वाली मंगल आरती कब होगी? पूरी डिटेल जानिये
यूपी तक
11 Aug 2025 (अपडेटेड: 11 Aug 2025, 10:58 AM)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 16 अगस्त की रात होगी वर्ष में एक बार होने वाली विशेष मंगला आरती. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन जन्मोत्सव मान्य है. सुरक्षा के चलते आरती में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा.
ADVERTISEMENT


1/5
|
वृंदावन के प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर साल में एक बार विशेष मंगला आरती होती है, जिसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं.


2/5
|
शास्त्रों और पंचांग के अनुसार इस बार गृहस्थ और वैष्णव भक्तों की जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी. अष्टमी तिथि 15/16 अगस्त की रात 12:58 बजे शुरू होकर 16 अगस्त रात 10:29 बजे तक रहेगी.
ADVERTISEMENT


3/5
|
धर्मसिंधु ग्रंथ के अनुसार जब अष्टमी तिथि निशीथ (मध्यरात्रि) में न हो तो जन्माष्टमी अगले दिन मनाई जाती है. आपको बता दें कि इस बार वही स्थिति बन रही है, इसलिए 16 अगस्त को उत्सव होगा.


4/5
|
बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दर्शन के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. सभी आरती में शामिल होने को लालायित रहते हैं.
ADVERTISEMENT


5/5
|
वर्ष 2022 में हुए हादसे के बाद अब मंगला आरती के समय मंदिर में सिर्फ अधिकारी, गोस्वामी परिवार और कुछ विशेष लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होती है. आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होता है.
ADVERTISEMENT
