यूपी में मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दिया खतरनाक अपडेट...येलो अलर्ट के साथ 39 जिलों में होगी घनघोर बारिश

यूपी तक

• 06:39 PM • 08 Aug 2025

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में 9 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने और जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. बारिश के कारण जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकते हैं.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 9 अगस्त 2025 के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
 

2

2/6

|

बता दें कि मौसम विभाग ने 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा जैसे प्रमुख शहर भी शामिल हैं.
 

3

3/6

|

लोगों को खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, क्योंकि कुछ क्षेत्रों में भारी जलभराव और परिवहन में दिक्कतें हो सकती हैं.
 

4

4/6

|

जिन जिलों में तेज बारिश की संभावना है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, बदायूं, हमीरपुर, महोबा सहित अन्य जिले शामिल हैं.
 

5

5/6

|

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मॉनसून की सामान्य रेखा इस समय हिमालय की तलहटी से गुजर रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं और पंजाब पर बना पश्चिमी विक्षोभ एक-दूसरे से मिल रहे हैं. इसके साथ ही अरब सागर से भी नमी आ रही है, जिसके कारण बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है.
 

6

6/6

|

9 और 10 अगस्त को बारिश थोड़ी हल्की हो सकती है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 11 अगस्त से उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp