चर्चित पहलवान पुलिस अफसर अनुज चौधरी को प्रेमानंद महाराज ने दे दी सबसे बड़ी सीख

यूपी तक

11 Aug 2025 (अपडेटेड: 11 Aug 2025, 04:09 PM)

संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने सीओ से अतिरिक्त एसपी पद पर प्रमोशन के बाद वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया. उन्होंने हत्या मामले में साक्ष्य न होने पर पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा, जिस पर प्रेमानंद जी ने साक्ष्य के आधार पर कदम उठाने की सलाह दी.

follow google news
1

1/7

|

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमानंद जी महाराज के सामने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, जिनमें बॉलीवुड, क्रिकेट, बड़े अधिकारी और मंत्री भी शामिल होते हैं.
 

2

2/7

|

इसी बीच संभल जिले के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने सीओ से एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन के बाद प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन का दौरा किया. 
 

3

3/7

|

बता दें कि अनुज चौधरी जब प्रेमानंद जी से मिले तो उन्होंने महाराज जी से एक प्रशन पुछा जब किसी हत्या के मामले में साक्ष्य नहीं होते और आरोपी खुद को निर्दोष बताता है, तब पुलिस को क्या कदम उठाने चाहिए ताकि लापरवाही या अन्याय का आरोप न लगे. 
 

4

4/7

|

उनके इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी ने कहा कि पुलिस को केवल उपलब्ध साक्ष्यों और रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि कोई भी इंसान अंतर्मन की गहराइयों तक नहीं देख सकता है. 
 

5

5/7

|

प्रेमानंद जी ने यह भी कहा कि यदि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ मामला बनता है तो यह उस व्यक्ति के पुराने कर्मों का फल हो सकता है, और साक्ष्यों के बिना कार्रवाई करना उचित नहीं है. बाबा का कहना है कि हो सकता है कि उसने अपराध ना किया हो. लेकिन ये उसके किसी ऐसे पाप का फल हो सकता है जो उसने कभी छुपाया होगा.
 

6

6/7

|

आपको बता दें कि अनुज चौधरी एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं जो मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से हैं, और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं.
 

7

7/7

|

उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें ‘शेर-ए-हिंद’, ‘भारत कुमार’, ‘उत्तर प्रदेश केसरी’ और ‘वीर अभिमन्यु’ जैसे सम्मानित खिताब भी प्राप्त हुए हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp