UP Monsoon Update: 11 जुलाई को मॉनसून दिखाएगा अपनी असली ताकत, इन जिलों में भी जोरदार बारिश

यूपी तक

• 06:50 PM • 10 Jul 2025

उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर अपना असर दिखाने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. 
 

2

2/6

|

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
 

3

3/6

|

बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिले इस समय सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं, जहां पर मूसलधार बारिश का अनुमान है.
 

4

4/6

|

मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जिलों में तेज गरज और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर नगर व देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया जैसे जिलों में वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई है.
 

5

5/6

|

भारी बारिश के कारण शहरों व गांवों के निचले हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने की पूरी आशंका है.
 

6

6/6

|

प्रशासन और मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp