19 जनवरी से शुरू हो गई माघ की गुप्त नवरात्रि, मनचाहा प्यार और धन पाने के लिए करें ये 5 आसान उपाय
यूपी तक
• 06:58 PM • 19 Jan 2026
Magha Gupt Navratri: माघ गुप्त नवरात्रि इस साल 19 जनवरी 2026 को आरंभ हो रही है और 27 जनवरी तक चलेगी. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT

1/10
|
साल में चार बार नवरात्रि आती है, लेकिन माघ महीने की गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना और गोपनीय इच्छाओं की पूर्ति के लिए सबसे अचूक मानी जाती है. आइए जानते हैं इस बार की तिथियां और महत्व.

2/10
|
माघ गुप्त नवरात्रि इस साल 19 जनवरी 2026 को आरंभ हो रही है और 27 जनवरी तक चलेगी. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENT

3/10
|
चैत्र और आश्विन की नवरात्रि प्रसिद्ध और सार्वजनिक होती है, जबकि माघ और आषाढ़ की नवरात्रि 'गुप्त' होती है. इसमें जितनी गोपनीयता से पूजा की जाएगी, उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी.

4/10
|
आप इन 9 दिनों के लिए घर में कलश स्थापित कर सकते हैं. सुबह-शाम दुर्गा चालीसा या सप्तशती का पाठ करें. मां को लाल फूल अर्पित करना सबसे शुभ माना जाता है.
ADVERTISEMENT

5/10
|
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लौंग और बताशे का भोग लगाएं. यह सरल भोग आपकी कठिन बाधाओं को दूर करने की शक्ति रखता है.

6/10
|
मां दुर्गा की पूजा में कभी भी आक, मदार, दूब और तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में इनका उपयोग देवी पूजन में वर्जित बताया गया है.
ADVERTISEMENT

7/10
|
यदि आप उपवास नहीं रख रहे हैं, तब भी 9 दिनों तक सात्विक भोजन ही करें. मांस, मदिरा, प्याज और लहसुन का पूरी तरह त्याग करना अनिवार्य है.

8/10
|
गुप्त नवरात्रि की साधना के लिए 'निशिता काल' यानी आधी रात का समय सबसे उत्तम माना जाता है. इस समय की गई प्रार्थना सीधे मां तक पहुंचती है.

9/10
|
गुप्त नवरात्रि का नियम है कि आप कौन सा मंत्र जप रहे हैं और क्या साधना कर रहे हैं, इसकी जानकारी किसी को न दें. गोपनीयता ही इस पूजा की असली शक्ति है.

10/10
|
साधना हमेशा अपनी उन्नति और बाधाओं के नाश के लिए करें. कभी भी किसी का बुरा करने या नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई पूजा उल्टी पड़ सकती है. विस्तार से समझने के लिए यहां क्लिक कर ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडेय का वीडियो देखिए.
ADVERTISEMENT









